(NVSP BENIFITS )VOTER ID CARD-?

National Cyber Cafe Vatva
0

 

Voter ID Card (HOW TO CREATED ) 2025 : वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे करें आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया





Voter ID Card Kaise Banaye 2024 : वोट डालना हर भारतीय का मौलिक अधिकार है और अगर आप अपने इस अधिकार का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Voter ID Card बनवाना होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन माध्यम से वोटर आईडी कैसे बना सकते हैं? तो अगर आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है या गुम गया है तो आप Voter Service Portal पर जाकर आसानी से नया वोटर आईडी प्राप्त कर सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया इस आर्टिकल में उपलब्ध है।




आप चाहें तो ऑफलाइन माध्यम से भी अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन वोटर आईडी बनवाने की प्रक्रिया काफी सरल है क्योंकि आप इसके लिए घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं और आपको किसी कार्यालय के चक्कर काटने की भी आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ वोटर आईडी बनवाने के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेज और वोटर सर्विस पोर्टल का डायरेक्ट लिंक भी इस आर्टिकल में प्रदान किया गया है। पूरी जानकारी के लिए आपको शुरुआत से अंत तक विस्तार से यह आर्टिकल पढ़ना होगा।

New Voter ID Card Kaise Banaye

जैसा कि आप सभी को पता होगा कि एक भारतीय नागरिक के लिए वोटर आईडी कार्ड / मतदाता पहचान पत्र कितना जरूरी डॉक्यूमेंट है। अगर आपको नया वोटर आईडी कार्ड बनवाना है तो यह कार्य अब बेहद आसान कर दिया गया है क्योंकि ECI (भारतीय निर्वाचन आयोग) द्वारा वोटर सर्विस पोर्टल लॉन्च किया जा चुका है जहां से आप वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे नवयुवक एवं नवयुवतियां जो अपना वोटर कार्ड बनवाना चाहते हैं उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ वोटर सर्विस पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

Voter ID Card बनवाने की एलिजिबिलिटी

ऐसे नागरिक जो अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं उन्हें कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के दायरे में आना होगा तभी उनका वोटर आईडी बन सकता है। इसकी पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार है –

    • केवल भारतीय नागरिक ही Voter Service Portal से वोटर आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
    • अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है या उससे अधिक है तो आप वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
    • आपके पास भारत में स्थाई पता होना अनिवार्य है तभी आप वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

    Voter ID Card Online Apply Required Document

    • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
    • आधार कार्ड
    • एड्रेस प्रूफ
    • बैंक पासबुक
    • राशन कार्ड
    • पासपोर्ट
    • बिजली,पानी, टेलीफोन और गैस आदि का बिल
    • पैन कार्ड
    • मोबाइल नंबर आदि।


    नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाएं ऑनलाइन? (Voter ID Card Kaise Banaye)

    अगर आपका भी अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है और आप इसके लिए योग्य हो गए हैं तो कृपया आप वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए नीचे दिए गए Step By Step प्रोसेस को फॉलो करे –

      • नया वोटर आईडी कार्ड बनाने हेतु सबसे पहले वोटर सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए। जिसका डायरेक्ट लिंक NATIONAL CYBER CAFE VATVAहै।
      • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज में दिए गए “New Registration For General Electors (Form No – 06)” के विकल्प पर टैब करिए।
      • फिर एक नया पेज ओपन होगा, इसमें दिए गए “Sign Up” के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
      • फिर आप Sign Up Form पर पहुंच जाएंगे, इसमें मांगे गए संपूर्ण विवरण को ध्यानपूर्वक भर लीजिए।
      • उसके बाद दिए गए Submit के बटन पर क्लिक कर लीजिए।
      • इसके बाद आपको आपका यूजर नेम और पासवर्ड मिल जाएगा, इसे सेव कर लीजिए।
      • अब आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकृत हो चुके हैं, लॉगिन डिटेल्स मिलने के बाद फिर से पोर्टल के मुख्य पेज में जाकर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
      • फिर पोर्टल पर लॉगिन कर लीजिए जिसके बाद आप डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे।
      • डैशबोर्ड में दिए गए “New Registration For General Electors” पर क्लिक कीजिए।
      • अब आप एप्लीकेशन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे, इसे ध्यान से भरकर दस्तावेजों को स्कैन कीजिए और अपलोड कर दीजिए।
      • इतना करने के बाद दिए गए “प्रीव्यू” के विकल्प पर क्लिक कीजिए, आपके सामने एप्लीकेशन का प्रीव्यू खुल कर आएगा।
      • इस प्रीव्यू फॉर्म से आप सारी जानकारी को एक बार फिर से जांच सकते हैं और कुछ गलत होने पर उसे करेक्ट कर सकते हैं। सब कुछ सही होने पर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
      • इतना करने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा जिसे आपको Save रखना होगा।
      • इसी के साथ Download Acknowledgement के विकल्प पर क्लिक कीजिए और आवेदन की रसीद  को  डाउनलोड कर लीजिए।
      • इस प्रकार New Voter ID Card के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

      11 thoughts on “Voter ID Card Kaise Banaye 2024 : वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे करें आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया”


      [ Thank You ]
       
      Welcome To My Website And Full Sport 
      This Website And Aprove Now 

      GOV BY JOB - ALL SUBJECTS )



      Post a Comment

      0Comments

      Post a Comment (0)